पूर्णिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिले के 296 घाटों पर 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दिया उदीयमान भास्कर को अर्घ्य

पूर्णियाँ


पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न.बताते चलें की जिला प्रशासन की मुस्तैदी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अनुमंडल में 83,धमदाहा में 117,बनमनखी में 35 एवं बायसी अनुमंडल में 61 घाटों पर 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर अर्घ्य दिया.

एक-आध जगह छोड़कर कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. एसडीआरएफ टीम की मुस्तैदी से लोगों को काफी राहत मिली.बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने लोकआस्था के इस महापर्व छठ में अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से समाज की सुख शांति, उन्नति एवं तरक्की की कामना की.

बताते चलें कि लोकआस्था के इस महापर्व छठ में नगर निगम पूर्णिया की व्यवस्था देखकर महिला छठव्रतियों ने काफी सराहा. पंचमुखी मंदिर के पास पक्की तालाब,सौरा नदी,छठ पोखर सहित सभी घाटों पर चेंजिंग रूम देखकर काफी खुश हुई.महिला छठव्रतियों ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बातचीत में बताया कि इस बार हमलोगों को चेंजिंग रूम मिलने से कोई भी दिक्कत नहीं हुई.

घाटों पर साफ-सफाई काफी अच्छी रही.पटाखे नहीं चलने से काफी राहत मिली.कुल मिलाकर महिला छठव्रतियों ने कहा इस बार की व्यवस्था काफी अच्छी रही.इसके लिए नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद.