सुरक्षा भी ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके, 1500 पुलिकर्मियों की तैनाती में कार्यक्रम स्थल से 1500 मीटर तक रहेगा अभेद सुरक्षा, डीएम एवं एसपी स्वयं ले रहे है जायजा, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़ा इंतजाम किया है. सुरक्षा भी ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता. 1500 पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेगी 1500 मीटर तक की अभेद सुरक्षा व्यवस्था. VIP हो या VVIP कोई भी बिना जांच के नहीं जा सकेंगे. बताते चलें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगाए आगामी 10 फरवरी 2023 को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत में समाधान यात्रा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है. इस दौरान आगमन को लेकर जहां हेलीपैड बनाया जा रहा है वहीं सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.

हेलीपैड से लेकर राजस्व अग्रिम ग्रामीण हाट तक सड़क के दोनों किनारे बैरिकेड्स एवं राजस्व ग्रामीण हाट से लेकर डेढ़ किलोमीटर रामकोला तक बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए अधिकारी से लेकर प्रेस दीर्घा एवं विद्यार्थियों के लिए आवंटित किया गया है. जो बिना पास के नहीं जा सकेंगे. व्यक्तियों को मुख्यमंत्री के आगमन स्थल के आसपास मौजूद रहने नहीं दिया जाएगा.

जिसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, जिला पदाधिकारी सुहर्स भगत एवं नगर आयुक्त आरिफ हसन, पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद सहित उप विकास आयुक्त, अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा, अंचला अधिकारी रवि कुमार मनरेगा पीओ नीरज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्री लाल यादव एवं राम प्रमोद यादव, अनुमंडल अस्पताल अधीक्षक उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार सहित अपने अपने कार्यस्थल पर निरीक्षण एवं कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं.