पूर्णिया(राजेश कुमार झा) : बीती रात पप्पू यादव पूर्णिया में पूरे शबाब में दिखे. बिल्कुल ही आने चिरपरिचित अंदाज में पप्पू यादव ने beforeprint से बातचीत में जमकर सबकी क्लास लगाई. पुर्णिया लोकसभा से किस्मत आजमाने की चर्चा के बीच बुधवार को मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पुर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी ओर राहुल गांधी की जमकर सराहना की. चुनाव लड़ने की बात पर पुर्णिया को माँ और मधेपुरा को मौसी बताते हुए कहा कि

कोसी सीमांचल मेरी आत्मा है और यह भी स्पष्ट किया कि वे गंठबंधन का हिस्सा होंगे और पार्टी जन अधिकार होगी. तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए और लबबुआ विशेषण का प्रयोग करते हुए कहा कि गठबंधन का एक पार्टी कैसे तय कर सकता है कि किस पार्टी से कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा. आप कौन होते हैं कहने वाले कि कोसी और पुर्णिया के बाहर से पप्पू यादव चुनाव लड़ेगा. कोई अपनी पार्टी का ठेका ले, दूसरे का नहीं. कोई हस्तक्षेप नहीं करे और अपनी औकात में रहे. हर वैचारिक व्यक्ति से ल लबबुआ को डर है और लबबुआ राजनीति को खत्म किये जाने की जरूरत है. जब माफिया लोग चुनाव लड़ सकते हैं तो कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव क्यों नही लड़ सकता है

.एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि उनके राजनीतिक गुरु लालू यादव नहीं सुभाष चंद्र बोस है. लालू को उन्होंने राजनीतिक मदद की है और उनकी वजह से वे विपक्ष का नेता बने थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से वे चुप हैं, कांग्रेस को अब कठोर निर्णय लेने चाहिए. पप्पू यादव यहीं नही रुके, तेजस्वी के संस्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े मियां बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद , युवा परिषद के प्रदेश प्रबक्ता राजेश यादव, पूर्व डिप्टी मेयर संतोष यादव आदि उपस्थित थे.