बजट सत्र : बिहार विधानमंडल में जबरदस्‍त हंगामा, विपक्ष ने आरक्षण मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा

0
537

पटना/शिवम कुमार : बिहार विधानसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार के कई विभागों में धीरे-धीरे सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है जो कि राजद के लोग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को लेकर के जवाब देना चाहिए. विपक्षी सदस्य अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए लगातार हंगामा कर रहे थे.

विपक्ष ने आरक्षण तथा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामलों को लेकर सरकार को घेरा। विपक्ष के हंगामे के बीच राजद ने सदन से वॉक आउट किया। इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा में तब बड़ी लापरवाही दिखी, जब राजद विधायक तेजप्रताप यादव निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ परिसर में दिखे।

इधर, विपक्ष के हंगामे पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में या पूरे भारत में कहीं भी महागठबंधन नहीं महा ठग बंधन है. उन्होंने कहा कि अभी तो कांग्रेस और जीतन राम मांझी महागठबंधन में धमाल मचा हुए हैं. आगे आगे देखिए होता है क्या. जितने भी घटक दल है वह सीट के लिए आपस में क्या-क्या करेंगे वह समय ही बताएगा.