सासाराम/(अरविन्द सिंह): नासरीगंज थाना क्षेत्र के परूड़ी गांव में गोली मार कर मां बेटे की हत्या कर दी गयी. जब मंगलवार को घर के अन्दर ग्रामीणों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया| ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दी| मृतक की बेटी के बयान पर बड़े बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है| घटना के संबंध में बताया जाता है कि परूड़ी निवासी कुंती कुवर एवं उसके छोटे बेटे मंटू पांडे की हत्या होने की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब गांव के ही रामआशीष पांडे के अंतिम संस्कार के दौरान मां बेटों को ग्रामीणों द्वारा नहीं देखा गया|
अंतिम संस्कार के उपरांत कुछ ग्रामीण उनके घर पहुंचे तो घर के अंदर हृदय विदारक घटना देख अचंभित रह गए| मां बेटे की हत्या गोली मारकर की गई थी और उनका शव घर के अंदर पड़ा था| जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देने के साथ मृतका की बेटी पूनम देवी को भी दी| बताया जाता है कि घटना के बाद से मृतिका का बड़ा पुत्र धर्मेंद्र पांडे फरार था| ग्रामीणों की माने तो धर्मेंद्र पांडे का अपनी मां एवं छोटे भाई के साथ जमीन को लेकर विगत दिनों से तनाव चल रहा था| घटना को इस तनाव का कारण ग्रामीणों द्वारा प्रथम दृष्टया देखी जा रही है|
पूनम देवी के बयान पर धर्मेंद्र पांडे को पुलिस घटना से संबंधित पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाने ले गई है| घटना की सूचना के उपरांत रोहतास पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार स्थल पर पहुंच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जायजा लिया| धर्मेंद्र पांडे की पत्नी रूबी देवी को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है| बताया जाता है कि मृतक मंटू पांडे की शादी मलहट में तय हुई थी जिसका विरोध उसके बड़े भाई द्वारा किया जा रहा था|अंदेशा लगाया जा रहा है कि विगत 17 फरवरी को ही मां बेटे की हत्या हत्यारे द्वारा गोली मारकर कर दी गई है| पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते भी घटनास्थल पर लगाए गए हैं |