सासाराम/(प्रतिनिधि): काराकाट प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में वीर सपूतों की शहादत पर पूरे देशों में एक ही आवाज बदला… बदला… बदला यही पूरे आसमानों में गुंजायमान हो रही है. सारे भारतवासी के मुंह से एक ही आवाज आ रही है ऐ कमीना पाकिस्तान अपने कमीनी हरकत को बंद करो अब तेरा अंत आ गया है. सारे लोगों के एक हीं आवाज है चुप ना रहेंगे, अब ना सहेंगे, अब ना डरेंगे, ए पाकिस्तान तूने मेरे 40 वीर शहीदों को मारा हमने कसमे खा रखी है, हम सब पूरे पाकिस्तान को मटिया मेंट कर देंगे. तुमने एक सोये हुए शेर को जगाने का काम किया है, तू जानता नहीं शेर को जगाने से क्या नुकसान होता है तुमको वो खुद मालूम है. अब मेरा पहले वाला भारत नहीं है जो तू करना चाह रहा था वह कर लेता लेकिन अब वह भारत नहीं है, अब तेरी खैर नहीं, तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.
समस्त देशवासियों की यही आवाज है, अब तेरा समय लद गया है. प्रखंड अध्यक्ष भाई जितेंद्र और सूर्यवंश सिंह कुशवाहा उर्फ मुखिया जी के नेतृत्व में 10 किलोमीटर की सफर यात्रा में पैदल मार्च कर देश के वीर शहीदों के शहादत पर कैंडल मार्च करते हुए और पाकिस्तान के शासक इमरान खान पुतला जला कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ में विभिन्न राजनीतिक दल के काराकाट प्रखंड के जनता दल यूनाइटेड के मीडिया प्रभारी विजेंद्र पटेल, विनोद तिवारी, बबन पासवान, वशिष्ठ पासवान, अखिलेश पांडे, निर्मल यादव, रामनाथ सिंह, रामचंद्र पासवान, रवि कुशवाहा, श्याम किशोर कुशवाहा, श्री भगवान सिंह सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
उसी प्रखंड के शहरी गांव के काराकाट जिला परिषद लाली सिंह बादल और राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव घवनी गांव के बैनर तले पाकिस्तान के खिलाफ एक ही नारा गुंजायमान हो रहा था, बदला.. बदला.. बदला, ईट का जवाब पत्थर से देंगे, खून का बदला खून, नारा भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद की जयघोष से पूरा आसमान गुंजायमान हो रहा था. अब हम लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है, अब पाकिस्तान से 40 के बदले हम सबको पूरा पाकिस्तान चाहिए. मौके पर ब्रह्मेश्वर सिंह, विक्की सिंह, रविंद्र यादव, विकास पांडे, डी.के. पांडे, नंदन सिंह, रोहित कुमार, अवनीश कुमार, अमन प्रजापति, सोनू कुमार, विनोद श्रीवास्तव सहीत सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे.