सासाराम/(अरविन्द सिंह): आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बिक्रमगंज में तेंदूनी चौक के समीप डेहरी रोड में बुधवार की सुबह ट्यूशन कर साइकिल से अपने घर जा रही छात्रा की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई| घटना के बाद ट्रक को लेकर भागने में चालक सफल रहा| मृतिका की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह निवासी अजय कुमार मिश्रा की पुत्री आकांक्षा कुमारी के रूप में की गई|
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी आकांक्षा अपने गांव से साइकिल से सवार होकर बिक्रमगंज ट्यूशन पढ़ने के लिए आई थी जिस दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी मृत्यु हो गई| तेंदुनी चौक की ओर से ट्रक डेहरी रोड की ओर जा रही थी| घटना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया|
उधर घटना की खबर के बाद छात्रा के घरवालों में दुख की लहर दौड़ गई और उसके सगे संबंधी चीत्कार भरने लगे| क्षण भर में ही गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया |