पहली बार समस्तीपुर नगर निगम के मेयर बनी अनीता राम एवं उप मेयर बने रामबालक पासवान

समस्तीपुर

Kaushalendra : समस्तीपुर, नगर परिषद से नगर निगम का गठन किए जाने के बाद  पहली चुनाव में मेयर की कुर्सी पर बैठी अनीता राम एवं उप मेयर की कुर्सी पर जनता ने बैठाया रामबालक पासवान को। इसके साथ ही कुल 47 वार्ड क्षेत्रों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया।

आज शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह के हवाले से इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि सभी विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सभी 47 वार्ड क्षेत्रों से कुल 498 व्यक्तियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान मैं अपना भाग्य आजमाने उतरे हुए थे।

मतदाताओं को सहूलियत के मुताबिक मतदान करने के लिए कुल 200 मतदान केंद्र सभी वार्डों में बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि 54 . 2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिला संपर्क पदाधिकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 28 दिसंबर को मतदान कराया गया एवं आज समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के परिसर में मतपत्रों की गिनती की गई

इधर जीते हुए वार्ड पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी और राह चलते लोगों को गुलाब अबीर लगाकर मिठाई खिलाई जा रही है। इससे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है