समस्तीपुर: बाबा हरदेव सिंह की जयंती समारोह पर हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन

0
122

समस्तीपुर,हसनपुर/(प्रभात कुमार): संत निरंकारी मिशन की हसनपुर शाखा के द्वारा आज शनिवार को बाबा हरदेव सिंह महाराज के 65वें जन्मदिवस पर समर्थकों द्वारा जागरूकता से संबंधित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत शाखा के सेवा दल के संचालक शशिभूषण महतो एवं संगत केे प्रभारी जय नारायण के नेतृत्व में संत निरंकारी के शिष्य एवं समर्थको ने नुक्कर नाटक, पौध रोपण, प्रतिचर्चा एवं जगह-जगह कूड़े-कचरो की सफाई करके प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का संकल्प लिया.

इसके साथ ही समर्थकों ने बाबा हरदेव सिंह के समाजिक कार्यों में किये गये कार्यों को अनवरत चलाते हुए सभी लोगों से इसे आत्मसात करने का भी आह्वान किया. मौके पर एसएस राजाराम पासवान, राम प्रकाश, भदेश्वर महतो, भीखो, शिकंर, विनोद, राम भरोश, नीतीश, लल्लू, मंटून, राम उदगार, कमल, जनार्दन, वैधनाथ, यसवंत, पप्पू, आशिश, गोपाल, राधा, गीता, सीता, कल्याणी, सुनिता, देवांगी, सवीता एवं प्रमिला समेत काफी संख्या में शिष्य एवं श्रद्धालू उपस्थित थे.