समस्तीपुर/प्रतिनिधि: सरायरंजन हाई स्कूल मे श्रद्धांजलि देते छात्र व शिक्षक, सरायरंजन निसं, फुलवामा मे शहीद जवानों को लेकर सरायरंजन हाई स्कूल के प्रागंण मे शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे मृतक शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर मृतक शहिद को याद करते हुए शान्ति की कामना किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी एवं एच एम रवींद्र ठाकुर ने कहा की आतंकवादीयो द्वारा भारत के सैनिकों को मारे जाने को ले आज देश आहत मे है ।शहीदों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि देते है। उधर, राजनीतिक दलो ने भी फुलवामा मे हुए शहीदों को भी श्रद्धांजलि दिया।
श्रद्धांजलि देने बालों मे पूर्व विधायक रामाश्रय ईश्वर संतजी ,रामाश्रय प्रसाद ,प्रमुख वीणा कुमारी , उप प्रमुख बुच्ची देवी ,विपिन कुमार ईश्वर , वीरेंद्र ईश्वर , रामकुमार झा , रामानंद झा , घनश्याम ठाकुर , अमरेंद्र कुमार , रूपनारायण झा ,परमानंद मिश्र , मोहन झा , नागराज झा ,उमेश चन्द्र झा , रामयाद साण्डिलय , योगिन्द्र प्रसाद सिंह , दिनेश कुमार गुड्डू , रंजीत महतो , राजीव दास , संजीव कुमार ठाकुर ,संजय दास , रंजन कुमार , संतोष पटेल , विजय कुमार राय , विनोद वाजपेयी , प्रदुमन सिन्हा ,बैजनाथ ठाकुर , उमेश कुमार सिंह ,अजीत कुमार झा ,सुशील कुमार राय , दीपक चौधरी , मंटू चौधरी आदि हजारों लोगों ने श्रद्दांजलि दी है ।