सासाराम: चुनाव की तैयारी में जुटी प्रशासन, किया बूथों का सत्यापन

0
174

सासाराम/प्रतिनिधि: सासाराम नासरीगंज, बूथों पर उचित व्यवस्था होनी चाहिए, बूथों पर पेय जल, और साफ सफाई का उचित ध्यान रखें अधिकारी हर हाल में बूथ पर मतदाताओं को वोट देंने के लिए प्रेरित करें  किसी भी तरह की बाधा को दूर करने का भरसक प्रयास करें अधिकारी।उक्त बातें स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर एक स्थित वयापार मंडल पर बूथ संख्या 261 और 262 का निरीक्षण करते डीएम पंकज दीक्षित ने कही।डीएम ने घूम घूम कर बूथ की रख रखाव,शौचालय,एवं पेय जल व्यवस्था को देखा और वहाँ मौजूद एसडीएम और बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय रहते बूथों की व्यवस्था को सुसज्जित करने का निर्देश दिया।

मौके पर मौजूद एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि बूथों पर किसी तरह की विधि व्यवस्था में कमी नहीं आने दी जायेगि मतदाताओं को निर्भय होकर बूथों पर मतदान करने जाने को ले पुलिस कृत्यसंकल्प है।मौके पर मौजूद सीओ अवधेश कुमार सिंह के गरीबों के ज़मीनी मामले के निष्पादन में लापरवाही बरतने को ले जमकर फटकार लगाई।कहा कि गरीबों के किसी भी जमीनी मामले के विवाद में लापरवाही बरतने पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी।

बताते चलें कि किसी ने डीएम से जमीनी मामले में कोताही करने की शिकायत डीएम से उनके कार्यालय में की थी जिसको ले डीएम ने सीओ को लगाई फटकार।मौके पर एसडीएम विजयंत कुमार,बीडीओ मनीष कुमार सिंह,सीओ अवधेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह, प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार समेत नगरवासी थे।