पुलिस वैन एवं मैजिक गाड़ी की टक्कर में चार पुलिस कर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए

सासाराम

सासाराम अरविंद कुमार सिंह जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास पुलिस वैन एवं मैजिक गाड़ी की टक्कर में चार पुलिस कर्मी सहित एक दर्जन लोग धायल हो गए। तीन पुलिस महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है। पुलिस वैन ज्योंहि पुलिस लाइन से निकल कर मेन रोड पर आई, बंजारी के दिशा से आ रहे मैजिक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

जिससे पुलिस वैन में सवार महिला पुलिस कर्मी श्वेता कुमारी, पुष्पा कुमारी, योग्रेद्र प्रसाद हवलदार, अभिषेक कुमार एवं अन्य महिला सिपाही घायल हो गए। जिसमें महिला पुलिस श्वेता एवं पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

जबकि मैजिक के चालक राकेश कुमार को भी गंभीर चोट लगी है, जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जबकि मैंजिक में सवार दो बहनें वंदना कुमारी 24 साल एवं गुंजन कुमारी 26 साल को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों रोहतास की मिल्की से डेहरी आ रही थी।

मैजिक में सवार मां-बेटी पूजा कुमारी 28 साल, अमोल तीन साल , एवं बिरेंद्र कुमार भी घायल हुए है। ये सभी नौहट्टा के दारागंज से डेहरी आ रहे थे। जब मैजिक पुलिस वाहन से टकराई उसी समय मैजिक में पीछे से एक तेज स्विफट कार भी जा भिड़ी। यद्यपि कार में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।