-शिक्षा मंत्री का बयान देश को विभाजित करने वाला है
सासाराम/अरविंद कुमार सिह : रामचरित्र मानस घर-घर पूजी जाती है। राम चरित्र मानस पर बयान देने वाले लोग मानसिक दिवालिया के ही शिकार कहा जा सकता है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान देश को तोड़ने वाला है। इस तरह की व्यान देने वाले पूरी सरकार को ही बंद कर देनी चाहिए। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री दिनारा विधानसभा से विधायक के प्रत्याशी रहे राजेंद्र सिंह ने कही। मौका था नोखा बाजार समिति के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन। कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ,नगर परिषद के मुख्य पार्षद राधे श्याम सिह, उप मुख्य पार्षद धनजी सिह, एवं चौधरी माखन सिंह ने किया।
इसके आयोजक एसएफसी क्रिकेट क्लब के सोनू कुमार ने बताया कि इनमें कुल 16 टीमें भाग ले रही है। भाजपा संगठन मंत्री ने आगे कहा कि सरकार की शराब नीति में पूरी तरह फेल है। अब होम डिलीवरी हो रही है। वहीं किसानों की खाद की समस्या पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार इतने समय से सत्ता में है जो कि खाद की फैक्ट्री नहीं लगा पाई। जो खाद के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों की उपेक्षा नहीं तो और क्या कही जा सकती है।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने चाहिए। खेल से मानसिक शारीरिक विकास होता है। खेल से स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ देश का निर्माण होता है। उद्घाटन मैच में कोचस एवं डालमियानगर के बीच खेला गया। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिह, सुनीता गुप्ता, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, इंद्रजीत सिंह, अलीशेर अंसारी, आफताब आलम, गोविंद सिह, अयोध्या बैठा, अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, सिंटू कुमार,मुन्ना कुमार,मंजू देवी, मीणा देवी, रंजीत कुमार पुतुल,सहित कई लोग मौजूद रहे।