अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन करेगा
Arvind Kumar Singh: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिला प्रतिनिधि को सम्मानित करने का फैसला किया है। जिले की स्वच्छता आईकॉन तथा संझौली प्रखंड की पूर्व उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय को जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने इस सम्मान के योग्य समझते में सम्मानित करने का फैसला लिया है।जिला उप विकास आयुक्त शेखर आनंद द्वारा इस संबंध में पत्र निर्गत किया गया है।
संबंधित पत्र में मधु उपाध्याय के साथ ही जिले की मुखिया अनीता देवी, अनुराधा देवी तथा नीतू देवी को भी इस सम्मान से सम्मानित करने की बात कही गई है ।यह कार्यक्रम लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने तथा उस में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।