होली पर्व एवं शव-ए-बारात में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीएम एवं एसडीपीओ ने की बैठक

शिवहर

NEERAJ KUMAR: गांधीनगर भवन के सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के द्वारा होली पर्व एवं शब-ए- बरात पर्व को हर्षोल्लास से मनाने का अपील की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें तथा होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करें। विवादित स्थल के आसपास सघन गश्ति कराने का भी निर्देशित किया गया है।

वही सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है कि डीजे बजाने वाले एवं अश्लील गाना बजाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करें। जबकि एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के द्वारा निर्देशित किया गया है कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। होली पर्व के अवसर पर शराब पीने वाले एवं विकृत करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करें। विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर दंड अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रामाकांत प्रसाद गुप्ता, विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, हरिद्वार राय पटेल, अजब लाल चौधरी, अशोक उपाध्याय जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, सुधीर कुमार संयोजक बजरंग दल, मधु रंजन कुमार माधोपुर छाता, सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र, मुखिया आफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे।