शिवहर: जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से मनोरमा त्रिवेदी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

0
454

शिवहर/रंजीत मिश्रा: शिवहर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से मनोरमा त्रिवेदी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

फुलकहां पंचायत के फुलकहां निवासी मनोरमा त्रिवेदी ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत बताया है कि हम अपने जिला परिषद क्षेत्र मैं सर्वांगीण विकास करूंगी तथा आपने पूर्वजों के नाम को ऊंचा करूंगी। नामांकन के उपरांत उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उन्हें भव्य स्वागत किया है

गौरतलब हो कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से अब तक दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पांच प्रत्याशियों ने एनआर कटा चुके हैं, जिसमे मोहम्मद मना उल्लाह अंसारी फुलकाहा निवासी, रजनीश कुमार मानपुर, शर्मिला देवी लालगढ योगिया, मनोरमा त्रिवेदी फुलकाहा तथा अमीरी साहनी गोसाईपुर बंदोबस्ती, ने अपना एनआर कटा चुके हैं जिसमें से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

गौरतलब हो कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है तथा 21 फरवरी को ही स्कूटनी की जाएगी 10 मार्च को मतदान होगा 12 मार्च को गिनती होगी।