सीतामढ़ी:आम तथा लीची किसानों को 5लाख रू एकड क्षतिपूर्ति दे सरकार

सीतामढ़ी

Sitamarhi, Ravishankar singh : सीतामढी जिले मे आंधी,ओलावृष्टि तथा भीषण गर्मी (43⁰)से आम तथा लीची की फसल को भारी क्षति पहुंची है।आम का90%फसल बर्बाद हो चुका है।संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा उतर बिहार के अध्यक्ष डा आनन्द किशोर तथा जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने बिहार के मुख्यमंत्री को मेल भेजकर आम तथा लीची किसानो का जीवन बंचाने हेतू प्रति एकड 5लाख रू क्षतिपूर्ति सहायता की मांग की है तथा मेल की प्रति समाहर्ता सीतामढी को भी भेजा है।

डा किशोर ने बताया कि पहले आम का सारा मंजर सूख गया, फिर10-15%पेडों मे बंचे टिकोले भारी गर्मी के प्रकोप से पीला तथा काला होकर झड रहा है।इसी प्रकार लीची 40⁰से अधिक तापक्रम बर्दाश्त नही करता और लीची के फल भी झड रहे है।भारी लागत से खेती कियेआम तथा लीची उत्पादक किसानो के समक्ष भूखमरी की स्थिति है ।सरकार का दायित्व है कि किसानो को सुरक्षा प्रदान करे।