सीवान आशीष कुमार : खबर सीवान से जहां है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और पर्यटन मंत्री सह सीवान प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमर सीवान पहुंचे हैं. जहां पर गांधी मैदान में बिहार सरकार की 250 करोड़ की रकम की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया है। वहीं मंगल पाण्डेय ने 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाले एनडीए की संकल्प रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने को लेकर रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

वहीं विंग कमांडर अभिनंदन ठाकुर को पाकिस्तान द्वारा रिहाई पर कहा कि भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान झुका है, यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है। निश्चित तौर पर विगत कुछ दिनों में हमारे सैनिक ने दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

हम अपने सभी सैनिकों को सलाम करते हैं. यह सब कुछ एक मजबूत राजनीति नेतृत्व में हुआ है और हम जानते है कि मजबूत राजनीतिक आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में हम लोगों के सामने है। इन्होंने बताया कि 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली रैली में हर जिले से स्वतः 25 हजार से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल हो रहे है.