सीवान: यूनी मनी एक्सचेंज के ऑफिस से बेख़ौफ़ अपराधियों ने 10 लाख की लूट की

0
89

स्टेट डेस्क: सीवान से लूट की खबर सामने आ रही है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित एक्सचेंज ऑफिस की है, जहां अपराधियों 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एंप्लोई को बंधक बनाकर हथियार के बल पर यूनी मनी एक्सचेंज के ऑफिस से पैसे की लूट की है.

अपराधियों द्वारा लूटे गए 10 लाख में करीब 2 लाख इंडियन मनी और 8 लाख विदेशी मुद्रा बताए जा रहे हैं. वही इस मामले में सिवान के एसपी ने पूरे दल बल के साथ इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से शहर के बीचोबीच बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया है पुलिस के लिए एक चुनौती है.