सुपौल(प्रियरंजन सिंह): देर रात लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद यादव मधेपुरा जाने के दौरान सुपौल मे रुके जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान वे सदर बाजार स्थित अंनत प्रेरणा अस्पताल के प्रांगण मे रुके और कार्यकर्ताओं से बातचीत की , इस दौरान उन्होने जहां पकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई को सही बताया वहीं उन्होंने ने कहा की पुलवामा में शहिद हुए सेनिको के परिवार के साथ इस समय पुरा देश खड़ा है।
इस दौरान उन्होने केंद्र और राज्य की सरकार पर भी तीखे प्रहार किए रोजगार , किसान और अन्य मामले को लेकर जहां केंद्र की सरकार को घेरा वहीं सूबे मे जदयू की सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप भी लगाया . मौके पर जिलाध्यक्ष विद्याभुषण , डॉ बिके यादव, डॉ अंजना क्रुमारी सहित दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद थे .