सुपौल/प्रतिनिधि: बिहार के सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग के कौशिकी भवन के सभागार में नेपाल भारत के आधा दर्जन जिले के वरीय अधिकारी की घंटो अहम बैठक किया गया । 2019 लोकसभा चुनाव सहित आतंकी घटना को लेकर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा को लेकर अहम बैठक किया गया ,के मद्देनजर जिसमे नेपाल के सप्तरी,मौरंग, और सुनसरी वही भारत के सुपौल और अररिया जिले के तमाम वरीय अधिकरीं अहम बैठक मोडल कोड ऑफ कंडक्ट को बनाये रखने पर आम सहमति को लेकर की गई।

अहम बैठक की अध्यक्षता अररिया के जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने किया अररिया जिलाधिकारी ने बताया 2019 लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण और मौजूदा घटना को लेकर सीमावर्ती इलाके में आपसी सहयोग की आवश्यकता है। बैठक में दोनों ओर के अतिवादी व आतंकवादी गतिविधियां, स्मगलिंग, धार्मिक अतिवादिता, नो मेंस लेंड पर अनावश्यक अतिक्रमण को लेकर विचारो का आदान प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अभियान के दौरान नेपाल के एफएम चैनल के द्वारा जो प्रचार प्रयास किया जाता है उसपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही सीमा के दोनों ओर चलने वाले अवैध गतिविधियों पर दोनों देश के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्य में सहयोग की बात कही।