सुपौल: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में त्रिवेणीगंज बाजार बंद

0
143

सुपौल/(प्रियरंजन सिंह): सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि एवं पाकिस्तान के कायराना हरकत से पूरे त्रिवेणीगंज बाजार में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

अनुमंडल के तमाम दलों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने इस पर अपना दुख जताया है सभी पार्टियों ने एक स्वर में इसकी निंदा करने के साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

शनिवार को त्रिवेणीगंज बाजार आक्रोश में बंद रहा। मौके पर छात्रनेता त्रिलोक कुमार, आर्मी ट्रेनर दिनेश कु.यादव, विशाल जयसवाल, सचेन्द्र कुमार, शुभम चोखानी, मौसम, प्रणव, हेमंत, बसंत आदि मौजूद थे ।