बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। भारत पाकिस्तान सीमा पर शहीद गौनाहा प्रखंड निवासी भारतीय सेना के जवान दिवाकर महतो के लिए प्रखंड स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड परिसर में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा के विशिष्ट अतिथि एसएसबी 44 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट सचीन परासर ने शहीद सैनिक के तैल्यचित्र पर मल्यार्पण करते व पुष्प अर्पित किया। दिवाकर महतो के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। एसएसबी 44 वीं बटालियन की ओर से शहीद के परिवार मां-पिता, भाई-बहन व पत्नी को सैल्यूट कर सांत्वना दिया। दिवाकर ने महुई गांव, पंचायत, गौनाहा प्रखंड, नरकटियागंज अनुमण्डल, पश्चिम चंपारण जिला व बिहार का नाम आलोकित किया है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लिटिल स्टार शिक्षण संस्थान जमुनिया की छात्राओं के साथ कन्या विद्यालय गौनाहा, लिटिल स्टार जमुनिया व कौशल विकास केन्द्र गौनाहा की छात्राएं दिवाकर की स्मृति में भावपूर्ण गीत व कविता प्रस्तुत कर लोगो की आंखें नम कर दी। अमर शहीद वीर जवान दिवाकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने वालों में बीडीओ अजय प्रकाश राय, असिस्टेंट डिप्टी कमांडेट सुभाष शर्मा शामिल रहे।
इनके अलावा प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान, उप प्रमुख राजेश गढ़वाल, सीओ अमीत कुमार, जीला परिषद सदस्य ई. शैलेन्द्र गढवाल, पुनम कुमारी, परमानंद राउत, मुखिया छोटन साह, शहर चौधरी,सुनील महतो मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजियार,सुनील गढ़वाल गौनाहा थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, सुबोध चौबे, मधु चौरसिया, विनय मिश्र, मुकुंद मुरारी राम, रंजीत बहादुर राय, जबार अहमद, नागेंद्र मौर्य, जमील अख्तर, राजीव कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार नारायण, एएसआई राजेश कुमार, राजकुमार महतो भी शामिल रहे।
प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रद्धांजलि सभा में वीर शहीद दिवाकर महतो के पिता शंकर महतो सहित दिवाकर के बड़े भाई आर्मी के जवान ज्ञानचंद महतो भी उपस्थित रहे। ई. शैलेंद्र गढ़वाल ने कि इतनी बड़ी संख्या में सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं, चम्पारण उसमें अग्रणी है। ई. शैलेंद्र गढ़वाल अमर शहीद दिवाकर की याद में शेरवा भुस्की से सोनबरसा तक उनके नाम से सड़क का नामकरण करने की मांग की।
शब्बीर कुमार,विश्वजीत कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय, जयप्रकाश पासवान, राजेश गढ़वाल ने क्रांतिकारी भाषण अमर शहीद की याद में दी। लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल जमुनिया की सोनाली कुमारी ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया।कर खूब तालियां बटोरी श्रद्धांजलि सभा का संचालन बुद्धेश्वर कुमार ने किया।
यह भी पढ़ें…