अनियंत्रित कार पलटने से दो की मौत, दो घायल

Local news बिहार सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिह। नोखा थाना क्षेत्र के पड़वा गांव मोड़ के पास अल्टो पानी में गिरी। इसमें सवार चार में दो की मौत हो गई। दो घायलों को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मौके पर सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी ददन राम घटनास्थल पहुंचे और चारों को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर के दो की मौत पहले ही हो गई थी। दोनों मृतक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

जिनमें शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवालिया गांव निवासी जोगिंदर सिंह का पुत्र अजीत कुमार और धर्मेंद्र सिंह का पुत्र रोहित कुमार दोनों 25 वर्ष की मौत हो गई। वही कैमूर के भरकर गांव निवासी अभिषेक कुमार और पुष्पेंद्र कुमार घायल हो गए। वराव दिनारा पथ पर पड़वा गाव मोड़ के पास कनियारी से शादी समारोह में सासाराम जा रहा थे। अल्टो गाड़ी वराव की तरफ जा रही थी।

वही दिनारा की तरफ जा रहे स्कॉर्पियो के बीच के घटना हुई। घायलों ने बताया कि स्कॉर्पियो की लाइट इतनी तेज थी के ऑल्टो चालक के कुछ देख नही पाया जिसके कारण आल्टो कार अनियंत्रित होकर के सड़क के किनारे सिसिरित गांव की तरफ चाट में पलट गई। सड़क चाट के किनारे पानी मे कार डूब गई। धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष ददन राम को सूचना मिली तो गाड़ी से चारो को निकाला और पीएचसी इलाज के लिए ले गए।

जहां पर दो की मौत हो गई थी। दो घायलों का इलाज किया गया। सड़क खराब होने से घटना घटी वराव दिनारा पथ पर पड़वा मोड़ से आगे कैथी गांव मोड़ के बीच में संवेदक द्वारा नाले पर लगभग 100 मीटर तक सड़क नहीं बनाया गया है। वही मवेशियों के पानी में जाने के कारण सड़क के किनारे थोड़ा सा नाला भी कटा हुआ है। जो दुर्घटनाओं का आमंत्रण भी दे रहा है।

यही पर स्करापियो की लाइट के ऑटो चालक नाले पर कटे हुए जगह पर गाड़ी पहुंची तो देख नही पाया सड़क के किनारे चाट में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिनमें की दो की मौत हो गई धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष ददन राम ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम भेज दी गई।

यह भी पढ़ें…