निजी अस्पताल में महीला की मौत , विरोध में सड़क जाम

बिहार मुजफ्फरपुर

मौत के बाद महिला चिकित्सक सहित कर्मी फरार

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। सरैया थाना से क़रीब 100 गज की दूरी पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर परिजनो ने हंगामा किया। आक्रोश में नर्सिंग होम की फर्नीचर को तहस नहस कर सड़क एनएच 722 को सरैया बजार के निकट जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पूलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतिका की सास मन्नी देवी ने बताया कि उनकी पुत्रवधु गुड़िया देवी (35 ) को चार बेटियां पहले से थी। संध्या 5 वर्ष, ज्योति 3 वर्ष, संजना 2 वर्ष और मात्र छह माह के मुन्नी है।

वह परिवार नियोजन हेतू ऑपरेशन कराने डॉ प्रिया भारती के पास आई थी । ऑपरेशन के बाद गुड़िया की मौत हो गई। मृतिका कांटी थाना क्षेत्र के गोदाईपुर फुलकहां गांव निवासी दिलीप महतो की पत्नि थी। महिला के मौत के बाद चिकित्सक सहित सभी कर्मी फरार हो गए। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस मुस्तैद थी।