यूपी : कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी, 24 घंटे में सामने आए 7695 नए मामले

Coronavirus उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क / बीपी टीम : यूपी में चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है। पिछले 24 घंटे में 7695 केस आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। वही प्रदेश में 25,974 सक्रिय केस हैं। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को दो लाख 22,428 सैंपल की टेस्टिंग की थी। जिसमें 7695 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कुल नौ करोड़ 46 लाख 51,964 लोगों का कोरोना टेस्ट किये गए है।

लगभग संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वही कल कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई थी। प्रदेश में अब पाजिटिविटी रेट 1.84 प्रतिशत हो और रिकवरी रेट घटकर 97.20 प्रतिशत हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 253 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल 25974 सक्रिय केस में 25445 होम आइसोलेशन में हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है और इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अत: इससे डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन सभी लोग सावधानियां जरूर बरतें।

यह भी पढ़े….