गुलाम नबी आज़ाद को मिला पद्म भूषण तो कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर कसा तंज

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को केंद्र सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है। अब इस मामले में सियासत ने तूल पकड़ लिया है। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को सम्मानित किए जाने पर पार्टी के ही एक दूसरे सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी को घेरा है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि यह अच्छी बात है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने गुलाम नबी आजाद के सार्वजनिक जीवन में योगदान को पहचान देने का काम किया और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। हालांकि कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी को लेकर कहा कि हैरानी की बात ये है कि ऐसे में जब दूसरी पार्टी की सरकार गुलाम नबी आजाद की अहमियत को मान ही है वहीं कांग्रेस अपने नेता की सेवाएं नहीं लेना चाहती है।

वहीं एक और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर बधाई दी है। शशि थरूर ने कहा कि ये खुशी की बात है कि गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। अच्छी बात ये है कि दूसरी पार्टी की सरकार ने भी उनके सार्वजनिक जीवन में योगदान को सराहा है।

हालांकि कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने गुलाम नबी आजाद को लेकर किए ट्वीट में कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण ठुकरा कर अच्छा किया। वे (भट्टाचार्य) आजाद रहना चाहते हैं न कि गुलाम (गुलाम नबी आजाद)।

बता दें कि गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल उस G-23 ग्रुप का हिस्सा हैं जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिखा था और पार्टी के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए थे। मामले ने तूल तब पकड़ लिया था जब ये पत्र सार्वजनिक हो गया था। उस समय पार्टी के भीतर इन नेताओं का जमकर विरोध हुआ था।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। जहां जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। वहीं दूसरे पद्म पुरस्कारों की भी घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें…