मानसून सत्र : बढ़ती महंगाई पर लोकसभा में हंगामा, कल तक कार्यवाही स्थगित

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। मानसून सत्र का पहले दिन विपक्ष ने राज्यसभा व लोकसभा में जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के चलते सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान सरकार 32 बिल सूचीबद्ध करवाए हैं, इनमें से 24 नए बिल होंगे।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू की हंगामे के कारण सवाल और जवाब दोनों नहीं सुने जा रहे थे। इस बीच विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बढ़ती महंगाई पर जबरजस्त हंगामा किया।

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा में नवनिर्वाचित 28 सांसदो ने शपथ ली। इन सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने दिवंगत तीनों विदेशी पूर्व शासनाध्यक्षों के साथ पूर्व सदस्य रबिन्दर कुमार राणा, टी. बशीर, नवल किशोर राय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम, हुसैन दलवई, शिवाजी पटनायक, चक्रधारी सिंह और हरिवंश सहाय के निधन की सूचना दी और सदन ने दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी थी।