सेंट्रल डेस्क/ नई दिल्ली : शनिवार को मुंबई में हनुमान चालीसा के जारी प्रकरण के बीच दोपहर बाद मुंबई पुलिस अमरावती सांसद के आवास पर पहुंची और उन्हें और उनके पति रवि राणा को अरेस्ट कर लिया गया है।
मुंबई पुलिस ने कहा, अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को खार पुलिस ने धारा 153 ए के तहत अरेस्ट किया। मुंबई पुलिस ने जारी बयान में कहा, विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 34, आईपीसी r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को खार स्थित उनके घर से गिरफ्तार में लिया गया है और अब आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन कर रही है।
एमपी नवनीत राणा ने कहा, मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परंत जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे। वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, कहीं ने कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है।
यह भी पढ़े…