नोएडा : महिला वकील हत्याकांड : लाश पड़ी थी बाथरूम में, ब्रोकर को घर दिखा रहा था पति!

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। आज दिल्ली हाईकोर्ट की वकील रेनू सिन्हा की हत्या मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या उनके पति नितिननाथ सिंह ने किया है। वहीं दोनों के बीच उनकी कोठी को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं जहां पति नितिननाथ कोठी बेचना चाहते थे, वहीं रेनू कोठी बेचने को बिल्कुल तैयार नहीं थीं। इसी बात को लेकर दोनों में रविवार को झगड़ा बढ़ गया और हत्यारोपित ने बड़ी बेरहमी से रेनू को मौत के घाट उतार दिया था।

नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 के सेक्टर-30 में हुई यह घटना रविवार की है। सुबह से ही दोनों के बीच उनकी कोठी के बेचने के विवाद पर बहस चल रही थी। सुबह 10 से 11 के बीच में यह बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर रेनू के पति ने तकिए से उसका दम घोंट दिया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

गुस्से में हत्या के बाद आरोपी पति को होश आया कि घर देखने के लिए एक ब्रोकर आने वाला है। थोड़ी देर में ब्रोकर घर देखने आने वाला था, तो पति नितिननाथ ने बेडरूम में बने बेथरूम में ही शव को छिपा दिया। घर देखने के बाद ब्रोकर चला गया। इसके बाद उसने बाथरूम खोलकर देखा तो रेनू की मौत हो चुकी थी। रेनू के नाक व कान से खून निकल रहा था।

पुलिस ने आरोपित नितिननाथ सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि वह 1986 बैच का भारतीय सूचना सेवा विभाग में अधिकारी था। उसने 25 साल पहले यानी 1998 में ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ती (वॉलंट्री रिटायरमेंट वीआरएस) ले ली थी। इसके बाद उसने अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी करने लगा। यही नहीं वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में भी पदाधिकारी रह चुका है। पत्नी रेनू सिन्हा को कैंसर था जिसका इलाज अमेरिका में चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह कैंसर को हराकर घर लौटी थीं।