सेंट्रल डेस्क। लोकसभा में वक्फ बोर्ड से जुड़े नए बिल पर विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और जद-यू के सांसद ललन सिंह ने जोरदार हमला किया. ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की बात सुनकर लगता है कि यह बिल मुसलमान विरोधी है. लोकसभा में विपक्ष के हो-हल्ले के बीच ललन सिंह ने कहा कि चाहे विपक्ष समर्थन करे या विरोध करे वो अपना मत लोकसभा में पेश करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी सांसद लोकसभा में इस बिल को लेकर मंदिरों का उदाहरण दे रहे हैं. इन लोगों को मंदिरों और संस्था में अंतर नहीं समझ नहीं आ रहा है तो फिर विपक्ष के सांसद किस तर्क की बात कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड की स्थापना किसी कानून के जरिये हुई है, और उसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार को संसद में कानून लाने का हक है. मस्जिदों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं की जा रही है. किसी भी संस्था को निरंकुश नहीं होना चाहिए. किसी भी संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए. ललन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में हजारों सिखों की हत्याएं की हैं.