Gold या Crypto में से किसमें Invest करना है बेहतर? जानें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

इकॉनमी

Central Desk : भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसमें कुछ सालों में कुछ निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. ऐसे में आजकल इन्वेस्टर्स इसमें निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं गोल्ड भारतीयों का सबसे पुराना और पसंदीदा कमोडिटी रहा है.

गोल्ड ने लगभग हर साल अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन ज्यादा रिटर्न क्रिप्टोकरेंसी ने ही दिया है. ऐसे में अक्सर निवेशकों के मन में यह सवाल उठता है कि अखिर वह गोल्ड या क्रिप्टोकरेंसी (Gold vs Cryptocurrency) में से किस ऑप्शन में निवेश करें, जहां उन्हें ज्यादा के साथ-साथ सुरक्षित रिटर्न की गारंटी मिलती है.

भारत में आजकल लोग फेस्टिव सीजन में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें निवेश करने वालों की संख्या में इजाफे का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसकी वैल्यू फिजिकल गोल्ड की तरह ही होती है और इसे सुरक्षित जगह पर रखने का कोई झंझट भी नहीं होता है. वहीं क्रिप्टोकरेंसी आप डिजिटल माध्यम से ही निवेश करते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपको कहां निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

बिटकॉइन vs सोना
पिछले कुछ सालों में बिटकॉइन ने अपने निवेशकों को सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है. आंकड़ों के मुताबिक 2017 के दिवाली में बिटकॉइन में 312.5% की बढ़त दर्ज की गई थी. साल 2018 में यह बढ़त 196.3% दर्ज की गई थी. साल 2019 में इसके प्राइस में 96.4% की बढ़त दर्ज की गई है.

इसके अलावा कोरोना काल में भी इसमें निवेशों को लाभ हुआ है. बात करें सोने की तो साल 2017 में इसके प्राइस में 29.5% की बढ़त दर्ज की गई है. साल 2018 में 36.1% और साल 2019 में निवेशकों को 25.1% तक का रिटर्न गोल्ड पर मिला है. ऐसे में गोल्ड ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन यह बिटकॉइन की तुलना में बेहद कम है.

गोल्ड में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित
आपको बता दें कि भले ही सोने में निवेश करने पर आपको बिटकॉइन (Bitcoin) की तुलना में कम रिटर्न हासिल हो रहा है, लेकिन यह निवेश और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. दोनों ही मार्केट रिस्क पर निर्भर करता है, लेकिन गोल्ड में उठापटक क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में बेहद कम होता है. आज भी निवेशकों के बीच में गोल्ड एक बेहद विश्वसनीय कमोडिटी है, लेकिन क्रिप्‍टोकरेंसी पर अभी तक निवेशकों के बीच वैसा विश्वास नहीं बन पाया है.