दो घंटे से ज्यादा टीवी देखना है खतरनाक, हो सकता है कैंसर का खतरा

0
212

सेंट्रल डेस्क : अगर आप टीवी देखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जहां टीवी देखने से आपको आनंद मिलता हैं और थकान भी दूर होती हैं लेकिन टीवी देखना जितना मजेदार है उतना ही सेहत के लिए खतरनाक भी है। अगर आपको भी ज्यादा टीवी देखने की आदत है तो पहले उससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लें। एक नए शोध से पता चला है कि अगर आप बहुत ज्यादा टीवी देखते हैं, कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन के सामने ज्यादा वक्त बिताते हैं तो आपको ‘आंत का कैंसर’ होने का खतरा है.

हारवर्ड मेडिकल स्कूल और मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में किए गए इस शोध में बताया गया है कि अगर कोई एक दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखता है तो उसे आंत का कैंसर होने की 70 फीसदी संभावनाएं हैं. ये शोध जेएनसीआई कैंसर स्पेक्ट्रम पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. शोध के मुताबिक, जिनकी उम्र 50 साल से कम है उनकी अनियमित जीवनशैली कैंसर का कारण बन सकती हैं.

आंत के कैंसर के लक्षण?
कैंसर के लिए सामान्य तौर पर ‘आंत का कैंसर’ या ‘बोवेल कैंसर’ शब्द का प्रयोग किया जाता है. अगर शुरुआती स्टेज में ही पता चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है. जानिए इसके लक्षण:

  • पेट में दर्द होना या गांठ
  • आंत में मरोड़े उठना (पिछले तीन हफ्तों से)
  • मल से खून आना
  • अचानक वजन गिरना
  • बिना किसी वजह के थक जाना