दिल्ली में रफ़्तार पकड़ रहा है कोरोना, सामने आये 1032 नए मामले

दिल्ली हेल्थ

सेंट्रल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण रफ़्तार पकड़ने लगा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज गुरुवार को 1,032 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत रही। हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 है। गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को 3.34 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 970 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें…