कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कोरोना वायरस ने फिर से अपने पांव पसारे हैं। रविवार को 385 नए संक्रमित मिले हैं। शनिवार की तुलना में रविवार को 15 संक्रमित अधिक मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के संक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2803 हो गई है।
सीएमओ डा. नैपाल सिंह के मुताबिक राहत की बात रही कि रविवार को 119 संक्रमितों का होम आइसोलेशन पूरा होने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। रविवार को जिले की संक्रमण दर 5.50 फीसद रही।
यह भी पढ़ें…