तेलंगाना में प्रतिदिन 2 लाख कोविड-19 मामलें आने के आसार

हैदराबाद /तेलंगाना

हैदराबाद/तेलंगाना/अंकिता राय : तेलंगाना में ओमीक्रोन की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच आईआईएससी आईएसई के शोधकर्ताओं ने अपने तीन अलग-अलग मापदंडों पर विचार करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि यहां प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख के बीच कोरोना के आने की संभावना है।

मापदंडों में जनसंख्या को 30%, 60% और 100% संवेदनशीलता के आधार पर शामिल कर कोविड-19 के मामलो के आने के असार लगाए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार अगर जनसंख्या 100% अति संवेदनशील है तो राज्य में सबसे खराब स्थिति होगी और प्रतिदिन 2 लाख से ढाई लाख संक्रमण होने की उम्मीद है।

यदि जनसंख्या 60% अति संवेदनशील है तो राज्य में प्रतिदिन संक्रमण डेढ़ लाख के आसपास होने की उम्मीद है। वहीं अगर जनसंख्या 30% अति संवेदनशील है तो प्रतिदिन संक्रमण 5  हज़ार से 10 हज़ार के बीच होगा।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी और फरवरी महीने के अंत तक धीरे-धीरे कमजोर पड़नी शुरू हो जाएगी।