बाराबंकी : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 26 युवाओं ने थामा एक-दूसरे का हाथ

0
190

रामनगर-बाराबंकी/शोभित शुक्ला। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रामनगर तहसील के विशाल महादेवा ऑडिटोरियम में 26 वर वधुओं के शुभ विवाह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक शरद कुमार अवस्थी की उपस्थित में सभी जोड़ों ने सप्तपदी आदि की रस्मों को प्रसन्नतापूर्वक पूर्ण किया। सूरतगंज विकासखंड की आठ युवतियों मुन्नी नीतू बैजन्ती पायल ममता शिल्पी शिवदेवी प्रीति व रामनगर ब्लॉक की दस मोहिनी शांति पूजा अंकिता शिल्पी संध्या कोमल मोहिनी रेशमा व कंचन सहित डेढ़ दर्जन बेटियों का विवाह विधिपूर्वक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सजाए गए भव्य मंडप में सभी नव दंपत्तियों को विधायक द्वारा 7अधिकारियों की मौजूदगी में प्रमाणपत्र प्रदान कर सुखी जीवन जीने का आशीर्वाद दिया गया।इसी अवसर पर विकासखंड सिरौली गौसपुर से विभाग को विवाह के सात अन्य आवेदन भी प्राप्त हुए।

जनम-जनम के पावन गठबंधन के इस दुर्लभ अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ दोनों विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख मंडल अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नवविवाहितों के परिजन ब्लॉक कर्मियों के साथ महोत्सव में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…