मोतिहारी/राजन द्विवेदी। सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर बारिस से पहले धनौती नदी की सफाई की मांग युवा संगठन के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत गिरि ने की। डीएम को बताया कि धनौती नदी अतिक्रमित होने और मलवा भर जाने से रघुनाथपुर, चांदमारी, एकवना, बलुआ टाल, पश्चिमी गोपालपुर में बाढ़ का पानी घर मे घुस जाता है।
पैमाइश हुए भी एक माह से ज्यादा हो चुका है। लेकिन, सफाई अभी तक शुरू नहीं हो सका है। अब बहुत जल्द बारिस का समय आने वाला है। वैसे में उससे पहले इसकी सफाई जरूरी है, क्योंकि बाढ़ का पानी आने पर इसकी सफाई होना मुश्किल है। जिलाधिकारी ने जल्द सफाई शुरू करने का आश्वासन दिया। बता दें कि रंजीत गिरि के नेतृत्व में एक लम्बे संघर्ष के बाद धनौती नदी की पैमाइश हुई और अतिक्रमण चिन्हित किया गया है।
यह भी पढ़ें…