मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में आज पंचायत चुनाव के आठवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोतिहारी, कोटवा एवं पीपरा कोठी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हो गया। सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर इन तीनों प्रखंडों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक पूरे दिन भ्रमणशील रहे और हर एक स्थिति का जायजा लेते रहे।
इस दौरान डीएम ने कोटवा प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय ,कोटवा, बड़हरवा में बनाये गए कंट्रोल रूम एवं कोटवा प्रखंड अंतर्गत बथना पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रतनपुर खैरवा टोला अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 72 तथा पिपराकोठी प्रखंड में वीरछपरा पंचयात अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चांद सरैया (उर्दू), पीपराकोठी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 61 का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मतदान शांतिपूर्ण माहौल में कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर आज जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। डीएम ने बूथों पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत की और शांतिपूर्ण वातावरण एवं पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगे बढ़ चढ़कर, घर से बाहर निकले और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शांति भंग करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई होगी। जिले के 3 प्रखंड मोतिहारी, पीपराकोठी एवं कोटवा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। आम लोग निर्भीक होकर मतदान करते देखे गए। वहीं संबंधित प्रखंडों में संचालित नियंत्रण कक्ष से बूथों का मॉनेटरिंग किया गया। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…