जब लोग श्मशान घाट पहुंचने लगते हैं तब सरकार जागती है : हाईकोर्ट

Local news झारखंड

रांची/बीपी प्रतिनिधि। जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन की खरीदारी में देरी पर झारखंड हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा कि क्या जब पूरे राज्य में हो ओमिक्रोन फैल जाएगा तब मशीनों की खरीदारी होगी। अदालत ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि जब लोग श्मशान तक पहुंचने लगते हैं तो सरकार जागती है।

क्या हर काम के लिए राज्य सरकार को कोर्ट ही निर्देश देगी। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि कब मशीन खरीदने का कार्य आदेश दिया गया है। विदित हो कि 14 हजार संक्रम‍ित मामले सामने आ चुके हैं लेक‍िन अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि झारखंड में ओम‍िक्रोन फैला या नहीं। इसकी जांच रिपोर्ट ओडिशा से 20-25 दिनों पर आती है।

यह भी पढ़ें…