मुजफ्फरपुर : एसटीएफ ने गोताखोरों, नाविकों, स्वयंसेवकों एवं जनप्रतिनिधियों को दिया बाढ़ आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संभावित बाढ़ तथा बाढ़ में डूबने से बचाव एवं नाव दुर्घटना की रोकथाम हेतु गत 23 से 29 मई तक जनजागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आज बोचहां तथा गायघाट अंचल में एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय गोताखोरों, नाविकों, युवा स्वयंसेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा कर्मियों को बाढ़ पूर्व तैयारी, डूबने से बचाव, नाव दुर्घटना की रोकथाम, सर्पदंश से बचाव, राफ्ट बनाने की विधि, स्थानीय संसाधनों का बचाव सामग्री निर्माण में उपयोग, डूबते को बचाना, खोज एवं बचाव की विधियां, प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इसी क्रम में अंचल बोचहां में मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में नाव निबंधन शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान नाव मालिकों को नावों के रखरखाव भार क्षमता का अंकन, सुरक्षात्मक पहलुओं तथा नावों पर अतिरिक्त रूप से गोताखोर रखने के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा नाव संचालन के विभिन्न नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें…