सुपौल : बिजली विभाग की नादानी के कारण सशस्त्र सीमा बल के तीन जवानों की गई जान

Local news बिहार सुपौल

सुपौल/बीपी प्रतिनिधि। मकर संक्रांति का दिन उन परिवारों के लिए दुखद दस्तक देता आया जिन परिवार के बच्चे देश सेवा की भावना से सशस्त्र सीमा बल में नियुक्त होकर सुपौल जिले के वीरपर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

वीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल 45वीं बटालियन में उन सभी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। वहां मकर संक्रांति के दिन हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने के कारण तीन जवानों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों जवान बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल वीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

14 जवानों में से बेहतर इलाज के लिए चार जवानों को जहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सशस्त्र सीमा बल की ओर से जानकारी दी गई कि बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार एवं पॉल को हटाने के लिए बारंबार लिखा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगी।

यह भी पढ़ें…