असोहा, उन्नाव/अशोक तिवारी। चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देश पर असोहा पुलिस तथा आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से असोहा थाना क्षेत्र के गांव सोहो में कच्ची शराब बनाने तथा बेचने के अड्डे पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने लगभग 100 लीटर कच्ची शराब, भारी मात्रा में लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में एक महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के अनुसार सोहो गांव में कच्ची शराब बनाने का कार्य नदी तथा गांव के एक तालाब के किनारे होता है।
साथ ही पुलिस की दबिश होने पर शराब को नदी में फेंक दिया जाता है और इस धंधे में लिप्त लोग नदी में कूदकर भाग जाते है। लेकिन, आज चारों तरफ से घेरकर यह छापेमारी की गयी। गौरतलब है कि जब से असोहा थाना में ओमप्रकाश चौधरी ने चार्ज संभाला है तब से कच्ची शराब के धंधेबाजों पर छापेमारी जारी है और इस कारोबार में लिप्त लोगों में भगदड़ मची है।
यह भी पढ़ें…