पुराने वृक्षों के बचाव और रखरखाव के लिए लोगों ने ली शपथ

मोतिहारी

डीएम ने कहा त्योहारों के समय पुराने वृक्षों को बचाने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करें

Motihari, Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संग्रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत वरवां में गार्जियन आफ चंपारण अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए 150 वर्ष पुराने विशाल बरगद वृक्ष की सुरक्षा को लेकर मनरेगा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य ग्रामीणों एवं छात्राओं द्वारा इस पुराने बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गई। वहीं विभिन्न गतिविधियां चलाकर पुराने वृक्षों की जड़ों में मिट्टी भराई करते हुए तने के आस पास की साफ सफाई की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पुराने वृक्षों के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाते हुए वृक्ष रक्षा शपथ लिया गया।

जिले में 12300 पुराने वृक्षों की जियो टैगिंग कराते हुए इनके संरक्षण एवम संवर्धन के कार्य कराया जा रहा है। अभी तक 1 लाख 10 हजार लोगों ने गार्जियन आफ चंपारण ऐप डाउनलोड करते हुए अपने आस पास स्थित पुराने वृक्षों को गोद लेते हुए उनकी रक्षा करने का शपथ लिया है। डीएम ने कहा कि जिले में आगामी त्योहारों के समय पुराने वृक्षों को बचाने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी पंचायतों में गतिविधियों का कैलेंडर बना कर गतिविधियां कराई जा रही हैं।

इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता को भी सम्मानित किया जाएगा। बताया कि जिले में 2350 ऐसे पेड़ पाए गए हैं, जो 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं। ऐसे वृक्ष अमृत वृक्ष कहे जा रहे हैं। इस अवसर पर मुखिया, वार्ड पार्षद, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ सहित गणमान्य ग्रामीण एवं छात्राएं उपस्थित थे।