चंपारण : डीएम ने परिवहन, आपदा और विद्युत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय), जिला परिवहन कार्यालय एवं विद्युत कार्यालय, मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम डीएम ने आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर सरकार की संचालित योजनाओं तथा आपदा अधिनियम अंतर्गत दिए जा रहे मुआवजा के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान डीएम ने जिला परिवहन कार्यालय में पंहुच कर कार्यालय के क्रियाकलाप से अवगत हुए। साथ ही वहां वाहन लाइसेंस एवं आरसी प्रिंट के कार्यो को उन्होंने स्वयं देखा।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी मोतिहारी विद्युत कार्यालय में पहुंचकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक जानकारी हासिल किए। जहां आम लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मोतिहारी से उन्होंने आवश्यक जानकारी ली।

साथ ही स्मार्ट मीटर के आवेदनों की स्थिति से वे अवगत हुए। इस दौरान लंबित आवेदनों को जल्द निराकरण करने के लिए उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मोतिहारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यालय में मौजूद आमजनों की समस्याओं को शीघ्र निष्पादन के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्य पालक अभियंता विद्युत प्रमंडल मोतिहारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।