चंपारण : शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एसपी एक्शन में, बनेगा कंट्रोल रूम

0
42

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। अपराधियों एवं शराब तस्करों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा अब मोतिहारी शहर में बढ़ती भीड़ और जाम से निजात दिलाने और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था को लेकर आज एक्शन मोड में दिखे। इस दौरान एसपी श्री मिश्रा पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित चांदमारी चौक, स्टेशन रोड, मीना बाजार, छतौनी थाना क्षेत्र के छतौनी चौक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सभी चौक चौराहों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात कही। कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से चौक चौराहों की गतिविधियों एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों पर नजर रखी जाएगी।