चंपारण : राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक कर्मियों की हुई बैठक

मोतिहारी

मोतिहारी / दिनेश कुमार। आगामी 9 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में प्राधिकार सभागार में शनिवार को जिला के विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिन्हा ने बैक पदाधिकारियों से कहा कि ऋणी बैंक का ऋण चुकाने को तैयार हैं।

जरूरत है कि बैंक पदाधिकारी ऋणियों के प्रति उदार बने। वहीं वे पदाधिकारियों से ऋणी की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही ताकि ऋणियों पक्षकारों को लोक अदालत में आने के लिए नोटिस भेजा जा चुके।

बैठक में स्टेट बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडिया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओबासिस बैंक, दी बिहार को ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।