चंपारण : बिजली विभाग के दो डाटा आपरेटर हुए कार्य मुक्त

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोतिहारी में अवैध तरिके से बहाल किए गए अल्प अवधि डेटा ऑपरेटर राजकिशोर चौरासिया एवं मुकेश कुमार को तत्कालीन सहायक विद्युत अभियंता सह विद्युत कार्यपलाक अभियंता प्रेम राज द्वारा शीष कंपनी के आदेश की अवहेलना कर लगातार तीन वर्षों से अवैध तरीके से कार्य करा रहे थे जबकि वर्ष 2021 में भी अल्प अवधि अवैध डेटा ऑपरेटर को सेवामुक्त करने का आदेश दिया गया,

परंतु श्री राज अपने मनमाने एवं निजी लाभ हेतु वरीय अधिकारियों के आदेश को अनसुनी कर रहे थे,पर आखिर कार्य दोनों अवैध डेटा ऑपरेटर को सेवा मुक्त किया गया है अब देखना होगा कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद लगातार 03 वर्षो की अवैध मानदेय भुगतान की वसूली विभाग कब तक कर रही है।