लोगों को उनके हक और कर्तव्य की दी जा रही जानकारी

0
43

-कहा सरकारी खजाने में किसानों के रुपए, लेकिन नहीं मिल रहा है ऋण

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण में जनसुराजियों का जन संपर्क अभियान निरंतर जारी है। जिसमें किसानों एवं आम जनों के हक और कर्तव्यों की जानकारी जनसुराजी देते हुए अपने नये भविष्य निर्माण में योगदान करने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम सोमवार की देर शाम जिले के सुगौली नगर पंचायत के चिकपट्टी मुहल्ला में जन सुराज अभियान के तहत जनसुराज अभियान के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने जन संवाद किया। बताया कि किसान के अपनी कमाई की राशि सरकार के खजाने में भरी पड़ी है।

लेकिन खेती किसानी के लिए आप बैंकों में जाते हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन तरह तरह के कागज, दस्तावेज, म्यूटेशन रसीद आदि के नाम पर इतना दौड़ाते हैं कि हम किसान थक हार कर बैंक ऋण लेने का दिमाग से ख्याल भी हटा लेते हैं। आखिर इन सब के लिए कौन जिम्मेदार है। हकीकत में इसके लिए हम सभी ही जिम्मेदार है।

हमने ही ऐसी सरकार दी की उसने व्यवस्था के नाम पर नित्य नये परेशानियां उत्पन्न कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के प्रखण्ड सभापति नुरुल होदा कुरैशी ने की। कार्यक्रम का अयोजन वकील मियां ने किया। मौके पर शिवजी साह, बिमल कसेरा सहित बड़ी संख्या में मुहल्ले के अल्पसंख्यक समुदाय के महिला व पुरुष उपस्थित थे।