-ग्रामीण ने कहा शराबबंदी कानून को देखते हैं ठेंगा, लोगों से करते हैं मारपीट, मामला है दर्ज
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराबी के लिए सरकार ने सख्त कानून बना रखा है। वाबजूद इसके शिक्षा विभाग ने बेवड़े को ही शैक्षिक व्यवस्था की कमान दे रखा है। मामला मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड के चंपापुर कोइरिया का है। जहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश सिंह छात्रों को तो सदाचार की पाठ पढ़ाते हैं या नहीं पर खुद दारू पी कर बेवड़े नजर आते है।
बता दें कि बच्चों के बेहतर भविष्य का जिम्मा संभालने वाले प्रधानाध्यापक राजेश सिंह को नशे की हालात में धुत्त देख कर उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद प्रधानाध्यापक खुद को निर्दोष बता रहे हैं, पर मेडिकल की जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीण शंभू सिंह , सुभाष चंद्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि अक्सर शराब के नशे में गुरु जी लोगों के घरों में जाकर मारपीट भी करते रहते हैं। जिसको लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है।
लोगों ने बताया कि रुपए की हनक से वे अपनी गिरफ्तारी और शिक्षा विभागीय की कार्रवाई को भी रोकवा लेते हैं। वैसे में स्कूल की शैक्षिक व्यवस्था और गुरु जी की बच्चों को शिक्षा पाठ की हालत क्या होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।